28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

– मामला डायन–बिसाही के आरोप में कुलवंती देवी की हत्या का लातेहार : थाना क्षेत्र के कुलगड़ा निवासी कुलवंती देवी (पति स्व बालेश्वर उरांव) की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें सत्येंद्र सिंह उर्फ विजय सिंह, कमलेश उरांव व सिकेंद्र उरांव उर्फ बिफा उरांव का […]

– मामला डायनबिसाही के आरोप में कुलवंती देवी की हत्या का

लातेहार : थाना क्षेत्र के कुलगड़ा निवासी कुलवंती देवी (पति स्व बालेश्वर उरांव) की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें सत्येंद्र सिंह उर्फ विजय सिंह, कमलेश उरांव सिकेंद्र उरांव उर्फ बिफा उरांव का नाम शामिल है.

फुलवंती देवी की हत्या करीब एक सप्ताह पूर्व डायनबिसाही के आरोप में कर दी गयी थी. बताया जाता है कि इससे पहले जमुनियाखांड़ में एक पंचायत बुलायी गयी थी, जिसमें हत्या का निर्णय लिया गया था. हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त सूर्यदेव उरांव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अन्य चार आरोपियों को गत दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पति बच्चे की भी हो चुकी है हत्या: कुलवंती देवी के पति बालेश्वर उरांव पुत्र सुकर उरांव की हत्या भी डायनबिसाही के आरोप में कर दी गयी थी. हालांकि अभी तक उनका शव बरामद नहीं हो सका है. इस कांड की प्राथमिकी चंदवा थाना में दर्ज है.

जमुनियाखांड़ में अंधविश्वास का बोलबाला : जमुनियाखांड़ गांव में अभी भी अंधविश्वास कायम है.

गांव में डायनबिसाही झाड़फूंक का बोलबाला है. डायन होने की जांच डलिया लगा कर की जाती है. डलिया में डायन बताने पर गांव वाले बैठक बुला कर उसकी हत्या करने का सामूहिक निर्णय लेते हैं. अंधविश्वास के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की पुष्टि होने के बाद भी उस गांव का दौरा जिले के किसी भी वरीय पदाधिकारी द्वारा नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें