चंदवा : बरवाटोली ग्राम निवासी मो शमीम का पुत्र मो रजी (सात) व पुत्री रजीना खातून (पांच) बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह की है. दोनों शौच के लिए खेत की ओर गये थे.
इसी दौरान खेत में छिपा कर रखा गया बम फट गया व दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गये. जोरदार धमाके की आवाज सुन परिजन व गांव वाले खेत की ओर दौड़े. घायल बच्चों को तत्काल कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया.
मो शमीम द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर चंदवा पुलिस ने कांड संख्या 166/13 की धारा 3/4 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खबर लिखे जाने तक दोनों बच्चे की हालत स्थिर बतायी जा रही है.