चंदवा : मिठाइयों समेत खाद्य सामग्री में मिलावट की शिकायत पर गुरुवार को एसडीएम अब्बू इमरान के नेतृत्व में चंदवा शहर में कई दुकानों से नमूने लेकर सील किये गये. राजू चौधरी, विवेक किराना स्टोर, जगतपाल अग्रवाल की दुकान, गणगौर स्वीट्स, हिंदुस्तान स्वीट्स में अधिकारियों ने सामग्रियों का सैंपलिंग किया.
इस दौरान खुले तेल, डालडा, लोकल मेड पेड़ा, मिक्सचर, लड्डू व रंग का सैंपल लिया गया है. दुकानदारों से आवश्यक जानकारी ली गयी है. मौके पर खाद्य सुरक्षा निरीक्षक गुलाब लकड़ा, बीडीओ रविश राज सिंह, अनि राजेंद्र टुडू व जवान मौजूद थे. दुकानों का लाइसेंस भी देखा गया.
एसडीएम श्री इमरान ने कहा कि अभी दुकानों से सैंपल लिये जा रहे है. इनकी जांच करायी जायेगी. मिलावट पाये जाने पर कार्रवाई की बात कही. इस कार्रवाई के बाद से व्यवसायियों में हड़कंप है.