लातेहार : जिले के सरयू स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में निजी विद्यालय चलाने का एक मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को पलामू प्रमंडलीय पुलिस उप महानिरीक्षक आरके धान एवं लातेहार पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने जब सरयू स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र की जांच की, तो वहां आदर्श शिशु ज्ञान घर नामक एक प्राइवेट विद्यालय का संचालन होते देखा. पूर्व शिक्षक द्वारिका साव द्वारा उक्त विद्यालय चलाया जा रहा है.
दीगर बात तो यह है कि इन छात्रों का नाम राजकीय मध्य विद्यालय सरयू में अंकित है. इनके नाम पर विद्यालय में मध्याह्न् भोजन, छात्रवृत्ति एवं स्कूली पोशाक आदि आवंटित होता है. वहीं दूसरी ओर आदर्श शिशु ज्ञान घर के संचालक द्वारा इन छात्रों से 100 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिया जाता है.
अधिकारियों ने यहां आने पर पाया कि बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक स्वयं एकाउंटेंसी की किताब खोल कर पढ़ रहे थे. जबकि कुछ बच्चे सो रहे थे, तो कुछ आपस में झगड़ रहे थे.अधिकारियों ने हैरानी जतायी कि सरकारी विद्यालयों में छात्रों के पठन–पाठन के लिए सरकार करोड़ों रुपये व्यय करती है, जबकि छात्रों को इसका कुछ लाभ नहीं मिल पाता है. अधिकारियों ने बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया.