लातेहार : जिस मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह ने संवेदक बैकुंठ सिंह से 50 हजार रुपये घूस मांगी व निगरानी के हत्थे चढ़े, उस मामले में पहले ही एक कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद निलंबित हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार 2010 में संवेदक द्वारा 100 चापाकल लगाने के उपरांत जब मापी पुस्तिका अंकित करने के लिए कनीय अभियंता श्री प्रसाद को कहा गया, तो उन्होंने मापी पुस्तिका में कम राशि अंकित की.
इसकी शिकायत संवेदक ने विभाग के सचिव मुकुल कुमार पांडेय से की. श्री पांडेय ने संवेदक की शिकायत की जांच कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह को करने का आदेश दिया. श्री सिंह ने जांच में संवेदक की शिकायत को सत्य पा कर कनीय अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की. इसके बाद विभाग ने कनीय अभियंता श्री प्रसाद को तत्काल निलंबित कर दिया.