23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक तरीके से खेती करें किसान

– रबी फसल पर कार्यशाला, उपायुक्त ने कहा – श्री विधि से धान की बेहतर खेती करनेवाले किसानों के बीच चेक एवं सीड किट का वितरण लातेहार : जिले के किसान आधुनिक एवं उन्नत तरीके से खेती करें. सरकार द्वारा किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जाती है. कृषि पदाधिकारियों से संपर्क कर […]

– रबी फसल पर कार्यशाला, उपायुक्त ने कहा

– श्री विधि से धान की बेहतर खेती करनेवाले किसानों के बीच चेक एवं सीड किट का वितरण

लातेहार : जिले के किसान आधुनिक एवं उन्नत तरीके से खेती करें. सरकार द्वारा किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जाती है. कृषि पदाधिकारियों से संपर्क कर किसान अपने खेत एवं मिट्टी जांच आदि की जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह बातें उपायुक्त आराधना पटनायक ने कही.

वह मंगलवार को स्थानीय मत्स्य हेचरी के प्रशिक्षण गृह में रबी फसल पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं. इससे पूर्व उपायुक्त ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

उन्होंने आगे कहा कि किसानों पर ही महंगाई व अन्न संकट का निवारण निर्भर है. किसानों के परिश्रम से ही आज भारत कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है. उपायुक्त ने कहा कि समय के साथसाथ कृषि की तकनीक में भी बदलाव आया है. किसानों को उन तकनीकों की मदद से अपनी कृषि बेहतर करनी होगी. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

कृषि वैज्ञानिक सुनीता कांडयान व महेश जेरइ ने कृषि की आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी. मौके पर उपायुक्त श्रीमती पटनायक ने श्री विधि से धान की बेहतर खेती करनेवाले किसानों के बीच चेक एवं सीड किट का वितरण किया. उन्होंने एनएफएसएम दलहन योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर दलहन वितरण योजना का भी शुभारंभ किया. मौके पर डेयरी पदाधिकारी विनोद जायसवाल, मत्स्य पर्यवेक्षक रणविजय कुमार, उद्यान पदाधिकारी उमेश प्रसाद, दिलेश्वर राम, दिलीप सिंह, दीपक कुमार, भोलाराम, जनसेवक जीतेंद्र कुमार समेत कई कृषक मित्र एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें