लातेहार : एनएच-75 पर उदयपूरा–जरलाही महुआ के समीप अधूरे पुल के पास सड़क दुर्घटना में घायल हाजरा खातून (19 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में मंगलवार को सदर अस्पताल में हो गयी.
जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर एक जीप (बीआरएस-7047) अनियंत्रित होकर पलट गयी थी. जीप में सवार हाजरा खातून, शीलवा देवी, मानो देवी, ज्ञानी देवी समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने हाजरा खातून के शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा दुर्घटनाग्रस्त जीप को जब्त कर लिया है.
इस संबंध में सदर थाना में लापरवाही से वाहन चलाने का एक मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि इससे पहले भी उक्त पुलिया के पास कई बार दुर्घटना हो चुकी है.