लातेहार : पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस को मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी वीरेंद्र राम ने रेल पटरी लदा एक ट्रक जब्त किया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सदर थाना क्षेत्र के मोंगर पथ पर हरखा पुल के समीप ट्रक (जेएच 19ए-5556) को पकड़ा गया.
जांच करने पर ट्रक पर लगभग 10 टन रेल पटरी पाया गया. पुलिस ने ट्रक चालक इसमाइल खां (गुरहा) तथा खलासी धीरेंद्र सिंह (रमकंडा) को गिरफ्तार कर लिया है. चालक ने बताया कि मेदिनीनगर, रेड़मा निवासी कबाड़ी शत्रुघ्न साव के कहने पर वह लोहा लादने गया था. फोरेस्ट चेकनाका के समीप एक व्यक्ति उसके ट्रक पर सवार हुआ था व डेमू के जंगल में ले जा कर लोहा लोड कराया था. वह पुलिस को देखते ही वहां से भाग निकला.
उक्त ट्रक गुरहा निवासी मेरोज अहमद की बतायी जाती है. लोहे की पटरियां रिचुघुटा व डेमू के बीच गत दिनों बदले गये रेलवे लाइन की है. स्थानीय कबाड़ी एवं रेल पुलिस की मिलीभगत उसे वहां से चुराया गया था. चोरी की सूचना रेल पुलिस को भी दी गयी है. पुलिस के अनुसार स्थानीय कबाड़ियों एवं इसमें शामिल गिरोह का पता लगा लिया गया है. शीघ्र ही उन पर कार्रवाई की जायेगी.