24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारों के लिए अवसर

13326 पदों पर नियुक्ति के लिए 34 कंपनियां हैं ददई दुबे ने कहा, पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार व मानदेय मिलेगा. 24 नवंबर को इसकी घोषणा होगी. मेदिनीनगर : राज्य के श्रम नियोजन, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि पलामू अकाल की चपेट […]

13326 पदों पर नियुक्ति के लिए 34 कंपनियां हैं

ददई दुबे ने कहा, पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार मानदेय मिलेगा. 24 नवंबर को इसकी घोषणा होगी.

मेदिनीनगर : राज्य के श्रम नियोजन, ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि पलामू अकाल की चपेट में है. राज्य के बेरोजगारों को रोजगार देकर उनके उदास चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का उद्देश्य है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी राजीव गांधी का सपना था युवाओं को रोजगार देना, उसे पूरा करना मेरा कर्तव्य है.

मंत्री श्री दुबे सोमवार को शिवाजी मैदान में आयोजित रोजगार सह ग्रामीण विकास मेला का उदघाटन करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इस तरह का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. मंत्री ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार मानदेय मिलेगा. 24 नवंबर को इसकी घोषणा कर दी जायेगी.

कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार देकर स्वावलंबी बनाया जायेगा. केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आये, इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. पलामू उपायुक्त मनोज कुमार ने मेला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कहा कि पलामू में बेकारी की समस्या को दूर करने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

13,326 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 34 कंपनियों के प्रतिनिधि इस मेला में भाग ले रहे हैं. संचालन सहायक निदेशक पीके झा ने किया. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव, जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, डीडीसी मुकुंद दास, जिला नियोजन पदाधिकारी एनके मिश्र, बीडीओ रूबी सिंह, जिप सदस्य रामलव प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, रामाशीष पांडेय, कैसर जावेद, अजय तिवारी, संतोष चौबे, सीडी राम, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

इन कंपनियों का लगा स्टॉल

रोजगार सह विकास मेला में ग्रामीण विकास विभाग श्रम नियोजन विभाग के अलावे 34 कंपनियों का स्टॉल लगाया गया था. उषा मार्टिन लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस ने शिविर लगाया था. इसमें कंपनी के पीआरओ संजय कुमार सिंह, एचआर प्रबंधक निलेश सिंह, केके चौबे, राणा प्रताप सिंह ने कंपनी से जुड़ी जानकारी लोगों को दी.

इसके अलावे एबीसीआइएल, एलआइसी, रिलायंस बीमा कंपनी, कोणार्क सिक्यूरिटी, एसआइएस इंडिया, एडवांस सिक्यूरिटी, एमपीएस सिक्यूरिटी, टॉप्स ग्रुप, होप केयर सिक्यूरिटी, बजाज एलियांज, जीवन बीमा कंपनी, सिग्मा सिक्यूरिटी, न्यू नेशनल सिक्यूरिटी, एमके डीएवी स्कूल, सेवा सदन, ब्लैक डायमंड सिक्यूरिटी, साईं सिक्यूरिटी, वर्धमान फैब्रिक्स, तिरुपति कार्बन एंड केमिकल्स, ज्योति आइटीआइ, नवजीवन हॉस्पिटल तुंबागाड़ा, रामचंद्र चंद्रवंशी पॉलिटेक्निक इंस्टीटय़ूट शामिल हैं.

निबंधित लाभुकों को मिली सामग्री

मेला में श्रम विभाग के अंतर्गत झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निबंधित लाभुकों को सामग्री किट वितरित किया गया. इसके तहत विश्रमपुर की गीता देवी अवसाने के नयन चौधरी को साइकिल, कंकारी की मीरा देवी को सिलाई मशीन, विनोद पासी को अकुशल श्रमिक कीट, श्रमिक कीट, धनपति कुंवर को पांच हजार रुपये अंत्येष्टि हित का लाभ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें