– मामला बेतला पार्क में जंगली हाथी की मौत का
– चार ट्रेकर बरखास्त रेंजर पर कार्रवाई की अनुशंसा
बेतला : पलामू व्याघ्र आरक्ष के बेतला नेशनल पार्क में गत दिनों एक जंगली हाथी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इसकी सूचना विभाग को करीब 15 दिनों के बाद मिली. देर से सूचना देने पर पलामू टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक एसइएच काजमी ने फोरेस्टर, फोरेस्ट गार्ड को निलंबित व चार ट्रेकर को बरखास्त कर दिया है.
साथ ही बेतला प्रक्षेत्र के रेंजर पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है. जिन पर हुई कार्रवाई : फोरेस्टर बचेंद्र चौबे, फोरेस्ट गार्ड परमेश्वर तिवारी, ट्रेकर गार्ड सिराज अंसारी, बसंत सिंह, रूपेश यादव व गिरिन राम.
शव सड़–गल गया था : हाथी का शव पार्क के दो नंबर रोड एरिया में घनी झाड़ियों के बीच सड़ी–गली अवस्था में मिला. बताया जाता है कि अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में उसकी मौत हो गयी थी. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. बिसरा को परीक्षण के लिए भेजा गया है.
लापरवाही बरदाश्त नहीं : पलामू टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक एसइएच काजमी ने कहा कि लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. हाथी की मौत काफी पहले हो गयी थी, लेकिन इसकी जानकारी किसी भी वन कर्मी को नहीं थी. यह गंभीर मामला है. इसी के तहत कार्रवाई की गयी है.