– सुनीलकुमार –
लातेहार से गुजरनेवाली बसों में
लातेहार : लातेहार के यात्रियों की समस्याओं पर अदालत ने संज्ञान लिया है. लातेहार से गुजरनेवाली बसों में सीटें आरक्षित कराने की जिला प्रशासन की कोशिशों को अंजाम नहीं मिलता देख स्थानीय नागरिकों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को गत सोमवार को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी.
प्राधिकार ने उक्त मांग पर तत्क्षण संज्ञान लेकर चलनेवाली बसों में 12 बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. मंगलवार को भी कई यात्रियों ने प्राधिकार को आवेदन समर्पित कर बस मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.