गारू (लातेहार) : जंगली हाथियों के आतंक से गारू प्रखंड के लोहरदगा व दलदलिया के ग्रामीण भयभीत हैं. वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए अब तक पटाखा, केरोसिन एवं बैट्री सेल ग्रामीणों को मुहैया नहीं कराया गया है.
मालूम हो कि गत दिनों लोहरदगा, दलदलिया, मिरचइया गांव में हाथी करीब पांच एकड़ में लगी धान की फसल खा गये थे व फसलों को बरबाद कर दिया था. उधर प्रखंड से सटे बरवाडीह प्रखंड के गणोशपुर पंचायत के कुकू चातम गांव में भी हाथियों ने उत्पात मचा रखा है.
ग्रामीण अनिल सिंह ने बताया कि हाथियों ने करीब 10 एकड़ में लगी धान की फसल को बरबाद कर दिया. अब ग्रामीण रात भर जाग कर फसल की रखवाली करने को विवश हैं. इस संबंध में वन विभाग के रेंजर ने आवंटन का अभाव बताते हुए ग्रामीणों को सहयोग करने में असमर्थता जतायी है.