चंदवा : डीसी बालमुकुंद झा के निर्देश पर गठित मेडिकल टीम ने मलेरिया की रोकथाम को लेकर प्रभावित गांव का दौरा तेज कर दिया है. मेडिकल टीम गांव में शिविर लगा कर रक्त परीक्षण कर रहे हैं. डुमारो पंचायत के बजरमरी, बरवाटोली व ढोंटी में डाॅ सुरेश राम के नेतृत्व में कैंप लगाकर 13 लोगों की जांच की गयी. इनमें सात मलेरिया पीएफ व एक पीभी का रोगी पाया गया. यहां आठ लोग मलेरिया से ग्रस्त पाये गये.
कामता पंचायत के चेटु
आग में 64 मरीजों की जांच की गयी. इनमें 17 मलेरिया पीएफ के रोगी पाये गये. जीतनी देवी व मीना कुमारी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. बोदा पंचायत के चिरो गांव निवासी गोविंद गंझू व बोदा गांव निवासी गोविंद कुमार को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. चंदवा पश्चिमी क्षेत्र में भी मेडिकल टीम गांव का दौरा कर रही है. मलेरिया की रोकथाम को लेकर स्थानीय व जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.