लातेहार. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे के प्रयास से बालूमाथ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची को दिल्ली से छुड़ा कर उसके परिजनों को सौंपा गया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि 26 सितंबर को उक्त बच्ची चंदवा स्थित नगर में मां भगवती मंदिर पूजा के लिए गयी थी.
वहां बातचीत के क्रम में उसकी दोस्ती पूजा नाम की एक लड़की से हो गयी. पूजा उसे लोहरदगा में प्रशिक्षण दिलाने के बहाने दिल्ली ले आयी. दिल्ली में उसे बेचने की तैयारी चल रही थी. 29 सितंबर को बच्ची के हाथ किसी का मोबाइल लगा. उसने तुरंत अपने परिजन को फोन कर आपबीती सुनायी.
परिजनों ने इस संबंध में दो अक्तूबर को बालूमाथ थाना (कांड संख्या 125/15) में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बना कर दिल्ली भेजी. टीम में बालूमाथ थाना प्रभारी विनय कुमार, महिला कांस्टेबल जयमंती कुजूर, रामाशंकर गुप्ता व बच्ची के पिता शामिल थे. टीम दिल्ली पहुंच कर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध थाना और नोएडा बाल कल्याण समिति के सहयोग से बच्चा को मुक्त करा कर लातेहार ले आयी.