लातेहार : जिला पुलिस ने माओवादियों के विरुद्ध चलाये जा रहे संयुक्त छापामारी के क्रम में हेरहंज थाना क्षेत्र के बरखेता से भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य लालदीप गंझू (बरखेता) को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक-एक देसी व भरठुआ बंदूक, 57 कारतूस, 315 बोर की तीन गोली, वायरलेस सेट, एक बैटरी, तीन मोबाइल, 42 प्रेशर स्वीच, 50 बैटरी चिमटा, तीन बेड स्वीच, प्लास्टिक के छोटे डिब्बे में छर्रा, लोहे का स्पलींटर व बारूद पाउडर बरामद किया गया.
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि लालदीप मनोहर गंझू व शिवलाल यादव के दस्ते का सक्रिय सदस्य है. एसपी को मिली सूचना के आधार पर इस संयुक्त छापामारी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मनीष भारती, एसडीपीओ एचपी जनार्दनन, पुलिस निरीक्षक बालूमाथ संजीव मिश्रा, हेरहंज थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान, सीआरपीएफ सी -11 के एसी उपेंद्र कुमार, पुनि विकास सिंह (कोबरा) समेत सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन, कोबरा 203, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.