हाल पोखरी खुर्द प्राथमिक विद्यालय
बेतला : सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों ने स्वयं को मध्याह्न् भोजन योजना से दूर कर लिया है. लेकिन एक विद्यालय ऐसा भी है जहां मध्याह्न् भोजन प्रधानाध्यापक द्वारा संचालित हो रहा है.
वह भी खराब स्थिति में. मामले का खुलासा तब हुआ जब बरवाडीह प्रखंड के बीइइओ सहेंद्र चौधरी पोखरी खुर्द प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां की बदतर स्थिति देख कर वह हैरान हो गये. सड़े आलू व दरुगधयुक्त तेल से खाना पकाया जा रहा था. माता समिति की मुनिया देवी व अनरवा देवी ने बताया कि प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर चौधरी द्वारा चावल सहित अन्य सामग्री दी जाती है.
लेकिन आग जलाने के लिए माचिस, केरोसिन आदि उसे या तो घर से लाना होता है या बगल के घर से उधार मांग कर काम चलाना होता है. मांगने पर प्रधानाध्यापक द्वारा साफ इनकार कर दिया जाता है. विद्यालय में 64 बच्चों की हाजिरी बनायी गयी थी, लेकिन वहां सिर्फ 31 बच्चे ही उपस्थित थे. वर्ग चार के बच्चों से जब गिनती व ककहरा पूछा गया, तो बच्चों ने कोई जवाब नहीं दिया.
इस पर बीइइओ ने प्रधानाध्यापक को जम कर फ टकार लगायी और कार्रवाई की बात कही. बाद में वे सरईडीह स्कूल पहुंचे. वहां ग्राशिस के सदस्यों ने उन्हें पूर्व संयोजिका द्वारा स्टोर रूम का चाबी नहीं सौंपने की शिकायत की गयी. जिसके बाद बीइइओ ने कहा कि पूर्व संयोजिका द्वारा चाबी रखा जाना गलत है.