– सुनील कुमार –
रेडिएशन के मापदंड दरकिनार हैं शहर में
लातेहार : लातेहार शहर में विभिन्न कंपनियों के 26 मोबाइल टावर लगाये गये हैं. इन टावरों के इंस्टालेशन से नगर निकाय अथवा सरकार को एक रुपये के भी राजस्व की प्राप्ति नहीं होती है.
जबकि छोटे व मंझोले व्यवसायियों से सरकार को प्रति माह लगभग दो लाख रुपये बतौर लोकल लेवी प्राप्त होती है. कई टावर रेडिएशन के मानक मापदंडों के अनुरूप नहीं लगाये गये हैं. फिर भी प्रशासनिक कार्रवाई शून्य है.
लोकल अनुमति नहीं
स्थानीय नगर निकाय से शहर में सिर्फ एक टेलीफोन टावर लगाने की अनुमति प्रदान की गयी है. नगर अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल का कहना है कि टेलीफोन टावर लगाने की अनुमति लिये बगैर विभिन्न कंपनियों ने यहां टावर लगाया है.
श्री अग्रवाल ने कहा कि इन टावरों से सरकार या निकाय को एक रुपये भी राजस्व की प्राप्ति नहीं होती है.