नामधारी ने सीएस को लिखा पत्र, कहा
चंदवा : चतरा सांसद सह रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य इंदर सिंह नामधारी ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव रामसेवक शर्मा को एनएच-99 स्थित टोरी लेवल क्रॉसिंग (24/ए–टी) पर अविलंब आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) निर्माण से संबंधित पत्रचार किया है. इसकी प्रतिलिपि पथ निर्माण विभाग झारखंड के प्रधान सचिव राज बाला वर्मा को भी प्रेषित की गयी है.
सांसद के पत्रांक 441/13 दिनांक 16 अक्तूबर 2013 में लिखा गया है कि उक्त पथ पर लेवल क्रॉसिंग बंद रहने के कारण आम जन अक्सर परेशान रहते हैं. क्षेत्रीय सांसद होने के कारण मुझ से जनता की अपेक्षाएं रहती है. यथा संभव प्रयास कर उक्त रेल फाटक पर आरओबी स्वीकृत कराया है.
वर्ष 2012-13 के बजट में रेलवे ने इस मद में 1.5 करोड़ रुपये परिव्यय का प्रस्ताव भी रखा था. बावजूद अब तक आरओबी पर काम नही शुरू किया गया है.
ज्ञात हो कि आरओबी निर्माण की कुल लागत 14.60 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इसमें रेलवे की भागीदारी 5.98 करोड़ रुपये व झारखंड राज्य सरकार की भागीदारी 8.62 करोड़ रुपये निर्धारित की गयी है. पत्र में प्रधान सचिवों से सांसद ने वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि आरओबी को लेकर जनता का दबाव बढ़ता जा रहा है. जनादेश के तहत दीपावली के बाद मैं स्वयं सड़क जाम में शामिल रहूंगा.