जिले में मनाया गया ईद–उल–अजहा, लोगों ने
चंदवा : ईद–उल–जोहा के मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने प्रखंड के विभिन्न मसजिदों में निर्धारित समय पर नमाज अता की.बुधवार की सुबह सात बजे मदीना मसजिद में मुफ्ती गुलजार, जामा मसजिद तिलैयाटांड़ में आठ बजे कारी वहाजुल हक, जामा मसजिद चकला में 8:30 बजे, बाजारटांड़ चकला में आठ बजे मौलाना जाहिद, जामा मसजिद बोदा में आठ बजे मौलाना अख्तर, जामा मसजिद कामता में आठ बजे मो मोबिन, बाजारटांड़ में आठ बजे हाफीज शेर मोहम्मद तथा बेलवाही में 8:15 बजे नमाज अता की गयी.
नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक–दूसरे को मुबारकवाद दी. मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अता करने बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.