अभिजीत ग्रुप के बंद पावर प्लांट से थम नहीं रही चोरी की घटना
चंदवा : बाना चकला स्थित अभिजीत ग्रुप के बंद पावर प्लांट परिसर से तांबा, अलुमिनियम व स्क्रैप की चोरी का धंधा थम नहीं रहा. सुरक्षा के लिहाज से परिसर में सैप की एक टुकड़ी तैनात है, बावजूद चोरी की घटना बदस्तूर जारी है.
शनिवार की सुबह सूचना के आधार पर पुलिस ने नावाटोली निवासी बंधनु उरांव के घर में रखा दो क्विंटल तांबा तार व दो क्विंटल लोहा का प्लेट बरामद किया.
पुलिस ने बंधनु को गिरफ्तार कर लिया है. छापामारी का नेतृत्व थानेदार रतन सिंह कर रहे थे. उनके साथ सअनि नागेंद्र ओझा व जिला पुलिस बल के जवान थे. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 134/15 दिनांक 1 अगस्त 2015 की धारा 379, 411 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.