Advertisement
सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र में निर्माणाधीन योजनाओं की खुली पोल
लातेहार : सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र में निर्माणाधीन कई योजनाओं की पोल पहली बरसात में ही खुल गयी है. कुड़पानी पथ, रोल पथ व बड़का पुल लगभग धंसने के कगार पर हैं. कुड़पानी पथ की हालत तो ऐसी हो गयी है कि खेत एवं पथ में कोई अंतर नहीं रह गया है. कई सड़कें कट […]
लातेहार : सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र में निर्माणाधीन कई योजनाओं की पोल पहली बरसात में ही खुल गयी है. कुड़पानी पथ, रोल पथ व बड़का पुल लगभग धंसने के कगार पर हैं. कुड़पानी पथ की हालत तो ऐसी हो गयी है कि खेत एवं पथ में कोई अंतर नहीं रह गया है.
कई सड़कें कट गयी हैं, तो कई का एप्रोच धंस व कट गया है. लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सरयू-लातेहार फोरलेन का काम अधूरा पड़ा है. संवेदक का पता नहीं है. वहीं लातेहार से रेलवे स्टेशन तक रोड को उखाड़ कर छोड़ दिया गया है. जिससे इस रोड पर रोज दुर्घटना हो रही है.
सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी भरने से वाहनों का पहिया धंस जा रहा है. बॉक्स कटिंग भी बेतरतीब ढंग से किया गया है. निर्धारित अवधि में काम नहीं होने के कारण ठेका कंपनी को पथ निर्माण विभाग द्वारा डिबार कर दिया गया है. जिसके कारण काम पूर्णत: बंद है.
सड़क चौड़ीकरण में काटे गये पेड़ गायब
सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हजारों पेड़ काटे गये थे, जिसका विभागीय अभियंताओं के पास कोई हिसाब नहीं है. झारखंड उच्च न्यायालय ने पथ चौड़ीकरण में काटे गये पेड़ों को लेकर सरकार को कई सख्त निर्देश दिये हैं. बावजूद निर्देशों का पालन नहीं किया गया. वन विभाग की अनुमति के बिना ही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement