– आशीष टैगोर –
तपा पहाड़ी की तलहटी में निर्माण की प्रक्रिया शुरू
डीसी ने कहा, क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावना. प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. विस्थापितों को भूमि का परचा मिला. सभी विवादों का निबटारा.
लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने लातेहार में योगदान करने के बाद तपा की पहाड़ी एवं झरिया डैम का निरीक्षण किया था और कहा था कि यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने चंदनडीह व पहाड़पुरी मुहल्ले में अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी सरकारी जमीन पर पार्क बनवाने की पहल भी की थी.
आज उनका यह प्रयास रंग ला रहा है. पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. खाली की गयी जमीन के चारों ओर बैरेकेडिंग की गयी है. वहां पहले से खड़े पेड़ों के चारों ओर चबूतरा बना कर बैठने की सुविधा प्रदान की जा रही है. यह पार्क तपा की पहाड़ी के ठीक नीचे अवस्थित है. यहां बैठ कर तपा की पहाड़ी का नजारा करना निश्चित रूप से मन को सुकून देगा. पार्क के डेवलप होने से तपा पहाड़ के दिन भी बहुरने की उम्मीद बढ़ गयी है.