चंदवा : एनएच-99 पर हिसरी गांव (चंदवा) के समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक अशोक भगत (35) की मौत हो गयी. वह दामोदर गांव निवासी रतिलाल भगत का पुत्र था. घटना अपराह्न करीब 2.40 बजे की है. इसके विरोध में परिजनों समेत ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. करीब एक […]
चंदवा : एनएच-99 पर हिसरी गांव (चंदवा) के समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक अशोक भगत (35) की मौत हो गयी. वह दामोदर गांव निवासी रतिलाल भगत का पुत्र था. घटना अपराह्न करीब 2.40 बजे की है. इसके विरोध में परिजनों समेत ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.
करीब एक घंटे तक एनएच-99 जाम रहा. जानकारी के अनुसार अशोक अपनी साइकिल से चंदवा स्थित शुक्रवारीय साप्ताहिक हाट के लिए निकला था. इसी दौरान हिसरी गांव के समीप पीछे से ठोकर मारते हुए वाहन निकल गया. टक्कर होने से अशोक मुंह के बल गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे. परिजनों और जामकर्ताओं से वार्ता की.
सरकारी प्रावधान के मुताबिक मदद देने की घोषणा की. दामोदर गांव निवासी पूर्व अंचलाधिकारी गंगाधर भगत ने भी लोगों को समझाया. करीब एक घंटे के बाद एनएच पर आवागमन सुचारु हो सका. सीओ रवीश राज सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को प्रावधान के मुताबिक मदद दी जायेगी. पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल पांच हजार रुपये परिजनों को दिया गया है. 15 हजार रुपये और दिये जायेंगे. मृतक के चार बच्चों को पढ़ाई के लिए आवासीय विद्यालय में दाखिला दिलाया जायेगा.