लातेहार : ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला भर में बाल मजदूरी, बाल अपराध एवं लापता बच्चों की खोजबीन जारी है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इसके लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अधिकारी लापता बच्चों के परिजन से मिल कर उन्हें मुक्त कराने की दिशा में प्रयासरत दिख रहे हैं.
सबसे पुराना मामला नथुनी ठाकुर की पुत्री उर्मिला देवी के पोता सूरज ठाकुर का है, जो लगभग 15 वर्षों से लापता है. सूरज स्थानीय वैष्णव दुर्गा मंदिर में आरती में भाग लेने गया था, लेकिन वापस घर नहीं आया. उसके नहीं मिलने पर शोक में उसके दादा बुधन ठाकुर एवं पिता अवधेश कुमार की मौत हो चुकी है.