चंदवा : जिला बाल संरक्षण इकाई लातेहार के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में समाज कल्याण, महिला व बाल विकास विभाग द्वारा समेकित बाल संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ देवानंद राम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने किया. बाल संरक्षण पदाधिकारी मीना कुमारी ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि ग्राम व प्रखंड स्तर पर बाल संरक्षण कमेटी का गठन किया जायेगा.
उन्होंने बच्चे आज किस स्थिति में हैं, बच्चों को सुरक्षित करना क्यों आवश्यक है, बाल सुरक्षा, समेकित बाल संरक्षण योजना व कार्यक्रम, बनाये गये कानून, बाल निगरानी पंजी, बाल मजदूरी समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने बाल संरक्षण समिति के गठन की प्रक्रिया, अधिकार व दायित्व पर प्रकाश डाला.
जुबेनाइल जस्टिस एक्ट पर चर्चा की. गठित प्रखंड बाल संरक्षण समिति में प्रमुख चंद्रावती देवी, सीडीपीओ (प्रभारी) रविश राज सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवींद्र नाथ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हरेन चंद्र महतो, बीइइओ सुनील केसरी समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में नामित किया गया है.
बीडीओ ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बच्चों को संरक्षित व प्रोत्साहित करना हम सबों का दायित्व है. बच्चे ही कल के भविष्य हैं. मौके पर वैदिक सोसाइटी के सुजीत कुमार, जनसेवक दिलीप कुमार, अरविंद पांडेय, सुजाता कुमारी, मुखिया बबन मुंडा, आंगनबाड़ी सेविका समेत कई लोग मौजूद थे.