बरवाडीह : बरवाडीह. कल्याण विभाग द्वारा संचालित हेदेहास आवासीय विद्यालय की जांच प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सहेंद्र चौधरी व उपप्रमुख अजय यादव ने संयुक्त रूप से की. इस क्रम में विद्यालय में कई शिकायत पायी गयी. मेनू के हिसाब से दिये जानेवाले भोजन में कटौती किये जाने की बात विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों ने अधिकारियों को बतायी.
भोजन में पौष्टिकता का भी अभाव पाया गया. भोजन बनाने में जनवितरण प्रणाली की दुकानों का चावल प्रयुक्त होने की भी शिकायत प्राप्त हुई. जांच के उपरांत बीइओ ने बताया की जांच में मिली अनियमितता की शिकायत की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक से की जायेगी.
बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय की जांच : ग्रामीणों की शिकायत पर बीइओ सहेंद्र चौधरी व उप प्रमुख अजय यादव ने प्रखंड मुख्यालय में चल रहे बाल शिक्षा निकेतन आवासीय (निजी) विद्यालय की जांच की.
इस क्रम में विद्यालय में व्यवस्था में घोर कमी देखी गयी. विद्यालय परिसर में क्षमता से अधिक बच्चों को रखा गया था. जिससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जांच में मूलभूत सुविधा की कमी व शिक्षा अधिनियम का उल्लंघन कर विद्यालय संचालित करने की बात सामने आयी.