एसडीओ ने बैंकों को लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, लातेहारप्रधानमंत्री बीमा योजना को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. डॉ अग्रहरि ने बैंक अधिकारियों से बैंक के सभी खाताधारकों को जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले बैंकों के विरुद्ध क्षेत्रीय कार्यालय को लिखा जायेगा और बेहतर कार्य करने वाले बैंकों को सम्मानित भी किया जायेगा. एसडीओ ने जिले के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से समन्वय स्थापित कर फार्म मंगा कर संबंधित बैंकों को चार दिन के अंदर भिजवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को सभी केंद्र की सहायिका व सेविका के माध्यम से प्रत्येक केंद्र से 50 फार्म भर कर बैक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में त्रुटि निराकरण एवं इपीआइसी नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के कार्य को अंतिम रूप देने का निर्देश भी एसडीओ ने दिया. आंगनबाड़ी केंद्र के कुपोषण उपचार केंद्र की भी समीक्षा की गयी. मौके पर प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी सबिता टोप्पो, सिविल सर्जन, प्रखंडों के बीडीओ व सीडीपीओ समेत कई बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री बीमा योजना की समीक्षा
एसडीओ ने बैंकों को लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, लातेहारप्रधानमंत्री बीमा योजना को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. डॉ अग्रहरि ने बैंक अधिकारियों से बैंक के सभी खाताधारकों को जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement