चंदवा/बारियातू/हेरहंज : भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चंदवा, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के भाजपाइयों ने उन्हें याद किया. तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके सपनों के भारत निर्माण का संकल्प लिया.
चंदवा में जयहिंद पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल महामंत्री विनोद कुमार बिनु ने की. जिला महामंत्री देवमोहन सिंह ने कहा कि पंडित जी ने ही भारतीय जनसंघ का आधार रखा था.
आज वह विशाल रूप ले चुका है. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष चौधरी, दिलीप कुमार, शिवकेश्वर यादव, गौरव कुमार दुबे, संजीव कुमार आजाद, गोपाल जायसवाल, मंजु सिंह, मनिता देवी, भाजयुमो के आदर्श रवि राज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. उधर बारियातू भाजपा मंडल कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पर्यवेक्षक सांसद प्रतिनिधि निर्मल कुमार शर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष राजधानी यादव थे. अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण किया. उनके उद्देश्यों को जीवन में उतारने की बात कही. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर भोगता, शशि सिंह, वृजमोहन राम, विनोद प्रसाद, राजेश यादव व मो तौहिद आलम समेत कई लोग शामिल थे.
जयंती के मौके पर राजद के जितेंद्र गंझू, प्रभु गंझू (शिबला), नरेश यादव (मतकोमा) ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. पर्यवेक्षक श्री यादव व श्री शर्मा ने माला पहना कर तीनों का स्वागत किया. हेरहंज भाजपा कार्यालय में भी पंडित दीनदयाल की जयंती मनायी गयी. मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता, महंगू साव, फुलचंद गंझू, मंगल उरांव, मुखिया रवींद्र यादव, धर्मेद्र प्रसाद व नागेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
मनिका. भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी. मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ राय समेत भाजपाइयों ने पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
श्री राय ने कहा कि आज हमें पंडित दीनदयाल के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. तभी समाज विकास कर सकता है. मौके पर कामेश्वर प्रसाद यादव, यमुना प्रसाद राय, अजीत कुमार, अजय गुप्ता, राजेश्वर यादव, विकास कुमार, हुसैनी ठाकुर, बबन पासवान, मीना तिवारी समेत कई भाजपाई उपस्थित थे.
लातेहार . शहर के कारगिल पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनायी गयी. मौके पर स्वतंत्रता सेनानी रामलखन दास, नरेश प्रसाद, जवाहर प्रसाद अग्रवाल, श्याम सुंदर प्रसाद, अनिरु द्ध सिंह, नारद पांडेय, बिगू साव, रामचंद्र साव, जयप्रकाश महलका, केवल साव, लोचन साव, दशरथ साव, राजमुनी यादव, रामहरि प्रसाद, मुंद्रिका प्रसाद, मुरली अग्रवाल व महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद पांडेय ने किया. वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल की जीवनी पर प्रकाश डाला व उससे प्रेरणा लेने की बात कही. जिप सदस्य रामदेव सिंह व राकेश कुमार दुबे ने कहा कि पंडित जी ने एकात्म मानववाद का संदेश समाज को दिया. मौके पर कन्हाई पासवान, राजन तिवारी, शिवनंदन यादव, ध्रुव कुमार पांडेय, संतोष पासवान, सत्यनारायण प्रसाद, उदय कुमार, जीतेंद्र प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, अरविंद दुबे, अनूप शौंडिक, साकेत प्रसाद आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल की स्मृति में गरीब एवं असहायों के बीच धोती, साड़ी व गमछा का वितरण किया गया.
बरवाडीह.
प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल की जयंती मनायी गयी. पर्यवेक्षक के रूप में रामलाल प्रसाद उपस्थित थे. पंडित दीनदयाल की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष इकबाल सिंह, मनोज सिंह चेरो, गारू प्रभारी रामलाल, प्रदीप सिंह, नगीना सिंह, भुनेश्वर राम, बलराम प्रसाद, भूपनाथ राम, अखिलेश तिवारी, राम प्यारी सिंह, श्रवण सिंह, गणोश राम, अमृत राज सिंह, नान्हू सिंह, अमर प्रसाद समेत की भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.