24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मांगों पर सहमति, आंदोलन वापस

चंदवा : मुआवजा की मांग को लेकर पुनय उरांव के परिजनों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को बालूमाथ से टोरी आनेवाले कोल डंपर का परिचालन ठप कर दिया. सूचना पा कर थानेदार रविकांत प्रसाद, सअनि लियाकत खान व पारसनाथ सिंह सदल–बल जाम स्थल पहुंचे. जाम हटा कर वाहनों का परिचालन सामान्य कराया. थानेदार […]

चंदवा : मुआवजा की मांग को लेकर पुनय उरांव के परिजनों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को बालूमाथ से टोरी आनेवाले कोल डंपर का परिचालन ठप कर दिया. सूचना पा कर थानेदार रविकांत प्रसाद, सअनि लियाकत खान पारसनाथ सिंह सदलबल जाम स्थल पहुंचे.

जाम हटा कर वाहनों का परिचालन सामान्य कराया. थानेदार ने पुनय के परिजनों से बातचीत कर सीसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया. इसके बाद तेतरिया खार कोल प्रोजेक्ट के जीएम एमके मिश्र, संवेदक प्रतिनिधि, थानेदार रविकांत प्रसाद पुनय के परिजन चंदवा स्थित सीसीएल कार्यालय पहुंचे. मांगों पर बिंदुवार वार्ता हुई.

संवेदक प्रतिनिधि ने मृतक पुनय के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये नकद देने, पत्नी को 4.5 हजार रुपये मासिक भुगतान करने बच्चों की पढ़ाई तथा छह माह बाद संवेदक द्वारा काम देने की घोषणा की. इस दौरान बीडीओ रविश राज सिंह, विस्थापित विकास सहयोग समिति के अशोक कुमार सिंह, मोफिल खान, राजेश किशोर नाथ शाही, किसान विकास श्रमिक स्वावलंबी समिति के प्रेम शंकर भगत, माकपा के जिला सचिव अयूब खान पंसस कामता फहमीदा बीवी मौजूद थे.

मालूम हो कि गत छह सितंबर की रात तेतरिया खार कोल प्रोजेक्ट बालूमाथ (सीसीएल राजहरा प्रक्षेत्र) से कोयला लेकर टोरी कोल साइडिंग रहे डंपर (जेएच 021/6743) की चपेट में आने से बाइक सवार पुनय उरांव (22) की मौत हो गयी थी. घटना में मृतक का चचेरा भाई शिवब्रत उरांव सास पारो देवी भी घायल हो गये थे.

घटना के बाद से मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर लगातार आवाज बुलंद कर रहे थे. दो दौर की वार्ता के बाद भी नतीजा नहीं निकलने पर मंगलवार को परिजनों द्वारा कोल डंपर का परिचालन ठप कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें