Advertisement
चंदवा : सड़क जाम, आगजनी पुलिस ने की फायरिंग, पुलिस वाहन जलाया
जन कल्याण समिति के अध्यक्ष की हत्या चंदवा (लातेहार) : अपराधियों ने सोमवार को दिन के 11.25 बजे जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रह्वाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. इसके विरोध में लोगों ने एनएच-75 और 90 को जगह-जगह जाम कर दिया. एक पुलिस वाहन, तीन हाइवा में […]
जन कल्याण समिति के अध्यक्ष की हत्या
चंदवा (लातेहार) : अपराधियों ने सोमवार को दिन के 11.25 बजे जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रह्वाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. इसके विरोध में लोगों ने एनएच-75 और 90 को जगह-जगह जाम कर दिया. एक पुलिस वाहन, तीन हाइवा में तोड़फोड़ की.
एक पुलिस वाहन, हाइवा, पेलोडर व जेनरेटर को फूंक डाला. लोगों को उग्र होते देख पुलिस ने लाठी भांजी. इस बीच पुलिस व उग्र लोगों के बीच जम कर रोड़ेबाजी होने लगी. करुणा सिंह समेत पांच-छह जवानों को चोट आयी. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए पांच चक्र हवा में गोलियां चलायी.
घटनास्थल थाना परिसर से 300 मीटर की दूरी पर है. लादू बाबू कोल डस्ट के खिलाफ आंदोलनरत थे.वह मेन रोड स्थित गैराज लेन में वासिया की दुकान में बैठे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक से दो अपराधी पहुंचे. एक अपराधी बाइक स्टार्ट कर बैठा रहा. दूसरा रिंच खरीदने के बहाने दुकान में घुसा. दुकान की ओर पीठ कर बैठे लादू बाबू के कान के समीप रिवाल्वर सटा कर गोली मार दी. इससे वह वहीं गिर पड़े. आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी हथियार लहराते एनएच-75 की ओर भाग निकले. लोगों ने लादू बाबू को तत्काल सीएचसी चंदवा पहुंचाया.
प्रभारी डॉक्टर यदुनंदन प्रसाद सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त दुकान मालिक वासिया, संजू प्रसाद, जलील खान समेत अन्य लोग मौजूद थे. अप्रत्याशित हमले से सभी हतप्रभ रह गये. सूचना पाकर घटनास्थल पर चंदवा पुलिस पहुंची. तत्काल पुलिस का एक दल सीएचसी पहुंचा.
लोडिंग बंद रही
घटना के बाद लोग उग्र हो गये. रांची-मेदिनीनगर व रांची-चतरा मार्ग को जाम कर दिया. सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पुलिस की जीप को निशाना बनाया. इंदिरा चौक से गुजर रही 407 पुलिस वाहन को लोगों ने रोका. तोड़फोड़ की. गाड़ी को पलट दिया. इसमें आग लगा दी. इसके बाद भी उग्र भीड़ का गुस्सा नहीं थमा. टोरी कोल साइडिंग में एक जेनरेटर, एक हाइवा व एक पेलोडर को जला डाला. चार-पांच खड़ी हाइवा गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहनों के चालक भाग खड़े हुए. कोयला लोडिंग के लिए आयी रैक भी भगदड़ के कारण लोड नहीं हो सकी. आस-पास की सभी दुकानें बंद हो गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement