बरवाडीह. प्रखंड के केड पंचायत के लुकूमखांड़ निवासी स्व गुजर सिंह के घर में रविवार की रात आग लग गयी. घर पूरी तरह जल गया. इस घटना के बाद स्व सिंह के दो पुत्र शिव सिंह (12 वर्ष) व डब्ल्यू सिंह बेघर हो गये हैं. जानकारी के अनुसार गुजर सिंह व उसकी पत्नी नीरो देवी की मौत पांच वर्ष पूर्व हो चुकी है.
माता-पिता की मौत के बाद दोनों अनाथ बच्चे किसी तरह अपना भरण-पोषण कर रहे थे. लेकिन घर में लगी आग ने उनका सब कुछ छीन लिया. घटना के वक्त शिव सिंह सोया हुआ था. आग की लपट तेज होने पर उसकी नींद खुली, तो वह बाहर भागा. जबकि उसका भाई रिश्तेदार के यहां सैदूप गया हुआ था. आसपास के लोगों ने आग बुझाने का असफल प्रयास किया. घटना में सब कुछ जल कर राख हो चुका है. शिव सिंह को गांव के उसके रिश्तेदार व आसपास के लोगों ने शरण दी है. उसने जिला व प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.