चंदवा. चकला-बाना स्थित निर्माणाधीन अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट के सीएचपी एरिया में 21 मई को लोहा चोरों ने आग लगा दी थी. पुलिस ने इस मामले में मिस्टर खान (चकला) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 87/15 दिनांक 22 मई 2015 की धारा 435 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था.
सूचना के आधार पर पुलिस ने मिस्टर खान को पकड़ा. उसने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. कई लोहा चोरों व खरीदारों के नाम बताये हैं. पुलिस नाम को गुप्त रखते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है. छापामारी में अनि उपेंद्र मंडल व जवान शामिल थे.