21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी, एक मरा

बालूमाथ (लातेहार) : सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में मंगलवार की रात नौ बजे गोलीबारी में टमटमटोला निवासी गणोश साव की मौत हो गयी. उसे पेट में गोली लगी थी. बालूमाथ अस्पताल से रिम्स ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. 10-15 की संख्या में आये बंदूकधारियों ने कांटा बाबू नंदन गिरी, प्रदीप यादव, […]

बालूमाथ (लातेहार) : सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में मंगलवार की रात नौ बजे गोलीबारी में टमटमटोला निवासी गणोश साव की मौत हो गयी. उसे पेट में गोली लगी थी. बालूमाथ अस्पताल से रिम्स ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. 10-15 की संख्या में आये बंदूकधारियों ने कांटा बाबू नंदन गिरी, प्रदीप यादव, सुरेश यादव, रवि, पाली यादव, सत्येंद्र , संतोष, बड़कू की डंडे से पिटाई कर दी.

दहशत से बंद हो गयी कोलियरी : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुराना कांटा घर में वाहनों का कांटा किया जा रहा था. इसी बीच वरदी में आये बंदूकधारियों ने धावा बोला. गोलीबारी शुरू कर दी.

कोलियरी परिसर में मौजूद सैकड़ों चालक, लिफ्टर, डीओ होल्डर भाग निकले. दहशत से कोलियरी बंद हो गयी. सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर बीपी महतो व थाना प्रभारी अजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक बंदूकधारी भाग चुके थे. अब तक किसी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है.

विरोध में रांची-चतरा मार्ग जाम : घटना के विरोध में बुधवार को टमटमटोला के समीप ग्रामीणों ने सुबह छह बजे से 10 बजे तक रांची-चतरा (एनएच-99) मुख्य पथ जाम कर दिया. दुकानें बंद रही.

ये लोग गणोश साव के परिजन को सरकारी नौकरी, 50 लाख मुआवजा, दाह संस्कार हेतु दो लाख नकद, बच्चों की सरकारी सुविधा के तहत शिक्षा की व्यवस्था की मांग कर रहे थे. बीडीओ अर्जुन राम, तेतरियाखाड़ के मैनेजर एसके सिंह पहुंचे. सरकार द्वारा मिलनेवाली सुविधाएं देने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया.

पुलिस ने भी कर दी चालकों की पिटाई

घटना के एक घंटे बाद पहुंचे तेतरियाखाड़ पुलिस पिकेट के जवानों ने चालकों व उप चालकों की यह कह कर पिटाई कर दी कि बताओ गोलीबारी करनेवाले कौन थे और कहां के थे. चालकों ने बताया कि उग्रवादियों से मार खाने के बाद पुलिस का भी कोपभाजन बनना पड़ा. घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें