फ्लायर …बीइइओ ने पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.प्रतिनिधि, बारियातूबीइइओ लल्लु राम ने सोमवार को प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई एचएम व शिक्षक बगैर सूचना के नदारद पाये गये. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. निरीक्षण में पता चला कि उमवि गड़गोमा के प्रभारी एचएम कई दिनों से विद्यालय नहीं आये हैं. पारा शिक्षक रंजीत कुमार राणा भी दो मई से विद्यालय से गैर हाजिर है. विद्यालय बंद पाया गया. इसके बाद श्री राम उमवि गुरूवे पहुंचे. यहां शिक्षक मो अय्याज बगैर सूचना से 30 अप्रैल से गायब मिले. इसके बाद रामवि बालुभांग की जांच की गयी. यहां भी प्रभारी एचएम अक्षयवट सिंह व शिक्षक जनार्दन पासवान बगैर सूचना के गायब पाये गये. एमडीएम भी बंद था. बीइइओ ने बच्चों की कक्षा भी ली. इसके बाद वे उमवि हेरनहोपा पहुंचे. यहां एचएम आशिष रंजन छह मई से नदारद मिले. उमवि पिपराडीह में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. रामजतन भुइयां, राजेश यादव समेत ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक एक-एक माह तक गायब रहते हैं. स्कूल का सारा कामकाज ठप है. विद्यालय की स्थिति से श्री राम असंतुष्ट दिखे. अनियमितता की बाबत पूछे जाने पर कहा कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त व जिला शिक्षक अधीक्षक को सौंपी जायेगी. स्पष्टीकरण के बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालयों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी. आगे भी जांच जारी रहेगी. उन्होंने शिक्षकों से कार्य प्रणाली सुधारने की बात कही.
BREAKING NEWS
बिना सूचना के गायब मिले शिक्षक
फ्लायर …बीइइओ ने पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.प्रतिनिधि, बारियातूबीइइओ लल्लु राम ने सोमवार को प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई एचएम व शिक्षक बगैर सूचना के नदारद पाये गये. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. निरीक्षण में पता चला कि उमवि गड़गोमा के प्रभारी एचएम कई दिनों से विद्यालय नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement