लातेहार. पीएलएफआइ द्वारा 11 मई को आहूत एक दिवसीय बंद के दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ पर यात्री बसों एवं भारी वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. हालांकि कुछेक वाहनों का परिचालन होते अवश्य देखा गया. इधर, समाहरणालय समेत प्रखंड कार्यालय परिसर में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़भाड़ कम देखी गयी.
बस नहीं चलने के कारण बस स्टैंड वीरानी दिखे. जुबली चौक, बाइपास, पुराना बस स्टैंड एवं माको मोड़ स्थित छोटे वाहनों के पड़ाव पर अपेक्षत: कम भीड़ देखी गयी. पुलिस ने बंद को विफल बताया है.