लातेहार : सदर प्रखंड के तरवाडीह गांव निवासी शंकर साव की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार कै–दस्त की शिकायत के बाद सोमवार को सुबह नौ बजे शंकर साव को अस्पताल में भरती कराया गया था. इलाज के क्रम में डॉ एनके रजक ने उन्हें एक इंजेक्शन दिया.
इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद शंकर साव की मौत हो गयी. चिकित्सकों के अनुसार दवा रियेक्शन की वजह से मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद शंकर साव के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था.