12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 वन वासियों को भूमि का पट्टा

9 बीएआर 1पी जमीन का पट्टा वितरित करते एसडीओ, सीओ, बीडीओ व अन्य.वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत लात पंचायत के वनवासियों को मिला जमीन का वास्तविक अधिकार प्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में आयोजित सादे समारोह में लात पंचायत के 60 वनवासियों के बीच वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 109.68 एकड़ […]

9 बीएआर 1पी जमीन का पट्टा वितरित करते एसडीओ, सीओ, बीडीओ व अन्य.वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत लात पंचायत के वनवासियों को मिला जमीन का वास्तविक अधिकार प्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में आयोजित सादे समारोह में लात पंचायत के 60 वनवासियों के बीच वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 109.68 एकड़ जमीन का पट्टा वितरित किया गया. लाभुको में मंगरू सिंह, सुखदेव सिंह, विशुनदेव सिंह, दुखी सिंह, रामजन्म सिंह, नन्हकेश्वर सिंह, कल्टू सिंह समेत अन्य शामिल हैं. लातेहार एसडीओ शांतनु अग्रहरि, बरवाडीह बीडीओ संजय कुमार, सीओ राकेश सहाय व मुखिया मंजु देवी ने बारी-बारी वन वासियों के बीच जमीन का पट्टा वितरित किया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि जमीन का पट्टा प्राप्त करनेवाले वनवासी किसी भी परिस्थिति में इस जमीन का हस्तांतरण या बेच नहीं सकते हैं. ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्षों रह रहे वनवासियों को उनकी जमीन का वास्तविक अधिकार प्राप्त हुआ है. ऐसे में भूस्वामी जंगल की देखभाल करते हुए उसकी सुरक्षा करेंगे. श्री अग्रहरि ने कहा कि पट्टा प्राप्त करनेवाले वनवासी अपनी जमीन के वन उत्पाद के वास्तविक मालिक होंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी वन अधिकार अधिनियम के तहत वर्षों से रह रहे वनवासियों को वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत जमीन का पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. जल्द ही बाकी लोगों के बीच पट्टा का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने किया. इस अवसर पर अंचल निरीक्षक राजकुमार, राजस्व कर्मचारी प्रेम एक्का समेत काफी संख्या में ग्रामीण व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें