22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल में भी बेहतर भविष्य : रोशन गुडि़या

फोटो फाइल : 4 चांद 3 : टूर्नामेंट का उदघाटन करते डीएसपी व अन्य, 4 चांद 2 : बॉल पर शॉट लगा कर खेल शुरू करवाते डीएसपी सामाजिक सदभावना दिवा रात्रि कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभचंदवा. लातेहार डीएसपी रोशन गुडि़या ने कहा कि खेल का जीवन में अहम स्थान है. क्रिकेट समेत अन्य खेल द्वारा […]

फोटो फाइल : 4 चांद 3 : टूर्नामेंट का उदघाटन करते डीएसपी व अन्य, 4 चांद 2 : बॉल पर शॉट लगा कर खेल शुरू करवाते डीएसपी सामाजिक सदभावना दिवा रात्रि कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभचंदवा. लातेहार डीएसपी रोशन गुडि़या ने कहा कि खेल का जीवन में अहम स्थान है. क्रिकेट समेत अन्य खेल द्वारा भी खिलाड़ी अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हंै. इससे शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है. श्री गुडि़या प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि कर रहे थे. अवसर था शाहील फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामाजिक सदभावना दिवा रात्रि कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन समारोह. उन्होंने कहा कि चंदवा जैसे छोटे कस्बे में इतना बड़ा आयोजन नि:संदेह सराहनीय है. इसके पूर्व श्री गुडि़या, अनिता देवी समेत एसआइ उपेंद्र मंडल, समाज सेवी रामयश पाठक, लाल रंजन नाथ शाहदेव ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया. मौके पर समाज सेवी शिवब्रत दुबे,राजेश चंद्र पांडेय, रवि कुमार डे के अलावा राजू सिंह, मोहफिल खां आदि मौजूद थे. इस टूर्नामेंट में 64 टीम ने भाग लिया है. पहला शो मैच पत्रकार इलेवन व पत्रकार जूनियर के बीच खेला गया. पत्रकार सीनियर ने निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट खोकर 57 रन बनाया. जूनियर टीम ने जल्द ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया. इसके अलावा वीसीबी चंदवा ने मुस्कान क्रिकेट क्लब रांची को तथा इलेवन ब्रदर्स चतरा ने सुपर किंग चकला को हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें