लातेहार : थाना क्षेत्र के दो मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहले मामले में थाना क्षेत्र के बहेराटांड़ निवासी विजय प्रसाद की पत्नी शारदा देवी ने डुरुआ ग्राम निवासी अकीदा खातून पर दुकान से चोरी करने का आरोप लगाया है. वहीं अकीदा खातून ने भी विजय प्रसाद पर मारपीट करने एवं दुकान में रखे पैसों को चुराने का आरोप लगा कर महिला थाना में मामला दर्ज कराया है.
दोनों मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के टेमकी निवासी गीता देवी ने उसी गांव के प्रकाश यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच कर प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.