चंदवा : डाक अधीक्षक डालटेनगंज के पत्रांक एच-9/78/79 दिनांक 11 फरवरी 2015 के आलोक में प्रखंड के माल्हन पंचायत में डाकपाल पद पर नियुक्ति को लेकर पंचायत वासियों ने आवेदन दिया था. गुपचुप तरीके से मनिका प्रखंड के कुमंडीह गांव निवासी आवेदक का चयन करने का आरोप माल्हन वार्ड सदस्य कुलेश्वरी केरकेट्टा, उपमुखिया रवींद्र भगत व लोहरसी वार्ड सदस्य कांती देवी ने लगाया है. मामले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर उपायुक्त बालमुकुंद झा को ज्ञापन सौंपा गया है.
ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत के शिक्षित युवक के साथ भेदभाव किया गया है. प्रक्रिया के विपरीत उक्त पद पर चयन अनुचित है. लोगों ने नियुक्ति को तत्काल रद्द करने मांग की है. मांगे नहीं माने जाने पर पंचायत वासियों ने रेल व सड़क मार्ग पर आंदोलन करने की बात कही है.
माल्हन पंचायत के सामुदायिक भवन में पंचायत वासियों की बैठक ग्राम प्रधान चामू पहान की अध्यक्षता में हुई. सबों ने एक स्वर से कहा कि डाकपाल की नियुक्ति पूरी तरह अवैधानिक है. बैठक पंजी में मुखिया गंदूरा लोहरा, पंचायत समिति सदस्य कांती देवी, उपमुखिया रविंद्र भगत के अलावे बालदेव गंझू, बिगु लोहरा, इसराफिल अंसारी, अनिल भगत, लालदेव घांसी, बेचन गंझू, फगुना गंझू, राजेंद्र भगत, राजेश भगत, चंद्रदेव भगत, अबुल अंसारी समेत दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं. इसकी सूचना डाक अधीक्षक पलामू को दे दी गयी है.