बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (पावर) केएनएस यादव ने रनिंग रूम में केयर टेकर राजेश यादव के साथ इंचार्ज एमके ख्वास व अभियंता प्रवीण कुमार सिंह द्वारा की गयी मारपीट मामले की जांच की.
इस दौरान उन्होंने रनिंग रूम के अधिकारियों व वहां कार्यरत सभी केयर टेकर व भुक्तभोगी राजेश यादव से भी पूछताछ की. पूछताछ में अभियंता प्रवीण कुमार सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही.
अधिकारियों द्वारा गलती स्वीकार लेने व मामला हल होने के बाद दोनों पक्ष ने मिल–जुल कर काम करने की बात कही. इस दौरान प्रखंड प्रमुख अजय कुमार यादव, संतोष यादव, कैलाश सिंह समेत सभी रनिंग रूम कर्मचारी मौजूद थे.
राजेश यादव ने जीआरपी थाना डालटनगंज में दिये गये आवेदन को वापस लेने पर भी अपनी सहमति जतायी. इसके बाद वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ने अन्य कर्मचारियों के साथ जीआरपी थाना डालटनगंज में सहमति पत्र देकर मामला हल करने का प्रयास किया.