लातेहार : तुबेद कोल माइंस लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार सामंत ने कहा कि खेल आयोजन से प्रतिभाएं निखरती हैं. टीसीएमएल अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत कई वर्षो से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. इसका फायदा यहां के खिलाड़ियों को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें सिर्फ एक मंच मिलना चाहिए. श्री सामंत प्रतियोगिता के चौथे दिन उपस्थित लोगों एवं खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे. मौके पर साइट इंचार्ज राजीव कुमार, सीएसआर मैनेजर पीसी राय, जीतेंद्र कुमार, लाइजनिंग मैनेजर सुनील कुमार पाठक, इफ्तेखार आलम, गोरख पांडेय, मनोज कुमार, प्रमोद कुल्हड़ व सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
चाणक्यनगरी दो गोल से जीता : प्रतियोगिता के चौथे दिन जिला स्टेडियम में खेले गये मैच में चाणक्यनगरी दो गोल से जीता. जबकि सीआरपीएफ ने पकरार को एवं कैमा ने पतरातू को एक–एक गोल से हराया. समाचार लिखे जाने के समय राजकीयकृत +2 उवि बनाम मोंगर एवं लूटी बनाम टीसीएमएल का मैच जारी था.