21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….वन क्षेत्र में ग्रामसभाएं हुईं

बरवाडीह. वन अधिकार अधिनियम 2006 व संशोधित अधिनियम 2012 के तहत वन क्षेत्र में रह रहे लोगों को उनकी अधिकृत जमीन ग्रामसभा से पारित करने के लिए लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश व अंचलाधिकारी राकेश सहाय की देख-रेख में वन क्षेत्र के जुरूहार, मोरवाई व ओपाग ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मोरवाई वन […]

बरवाडीह. वन अधिकार अधिनियम 2006 व संशोधित अधिनियम 2012 के तहत वन क्षेत्र में रह रहे लोगों को उनकी अधिकृत जमीन ग्रामसभा से पारित करने के लिए लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश व अंचलाधिकारी राकेश सहाय की देख-रेख में वन क्षेत्र के जुरूहार, मोरवाई व ओपाग ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मोरवाई वन क्षेत्र में सीओ द्वारा प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मचारी नरेंद्र पांडेय, वनपाल मणिकांत प्रसाद यादव, मुखिया श्रवण सिंह, ग्राम प्रधान व वन क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्रामसभा की गयी. वहीं जुरूहार(छिपादोहर पंचायत) में राजस्व कर्मचारी प्रेम एक्का, सीरिफेन एक्का, वनपाल दिलीप पांडेय, मुखिया रामधनी सिंह, ग्राम प्रधान की उपस्थिति में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जबकि ओपाग (चुंगरू पंचायत) में पुरुषोतम दास टंडन राजस्व कर्मचारी, वनपाल विश्वनाथ प्रसाद यादव, मुखिया बलदेव परहिया व ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में वन क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों ने अपनी जमीन की बंदोबस्ती व पट्टा देने हेतु अपना दावा प्रस्तुत किया. जमीन के वास्तविक हकदार द्वारा जमीन का दावा प्रस्तुति के बाद ग्रामसभा में उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. प्रखंड में इसी तरह 24 व 25 अप्रैल को भी ग्रामसभा आयोजित कर वन क्षेत्र में वर्षों से रह रहे लोगों को जमीन का पट्टा देने हेतु ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा. सीओ ने छिपादोहर, गुआ, हिटली झरना, ततहा, बारीदोहर, हेहेगडा व होसिर में होने वाली ग्राम सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर ग्रामसभा को सफल बनाने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें