मनिका. बीआरसी भवन में स्कूल चलें, चलायें अभियान की समीक्षा बैठक हुई. बीइइओ रामदयाल राम ने कहा कि अभियान के दौरान लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बीआरपी व सीआरपी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन अपने संकुल के विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपे. बीइइओ ने बताया कि मंगलवार को विद्यालयों में विशेष भोजन के तहत कहीं खीर-पूड़ी तो कहीं सेवई आदि की व्यवस्था करायी गयी थी.
जबकि बालक मवि में प्रतिदिन कि भांति चावल, दाल व सब्जी बनाने की सूचना मिली थी. बीआरपी निरंजन सिंह को वहां भेज कर इसकी जांच करायी गयी़ जांच में पाया गया कि बच्चों को विशेष भोजन नहीं दिया गया था. हालांकि जांच के बाद प्रधानाध्यापिका विमला कुमारी ने बच्चों के लिए रसगुल्ला मंगवाया. बैठक में बीपीओ निकेत कुमार, हरदयाल उरांव, सीआरपी परमानंद यादव, सुबोध कुमार, सुधीर कुमार, साकेत कुमार, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार, चंद्रशेखर शुक्ला समेत कई लोग उपस्थित थे.