लातेहार : नौ मई को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं 26 से 30 मई तक आयोजित मेगा लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री वैश्य ने उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. कहा कि इन दोनों आयोजनों में अधिक से अधिक वादों के निबटारा का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बीमा कंपनियों को विशेष रूप से वादों के निबटारा का लाभ जनता को देने का निर्देश दिया.
Advertisement
अधिकाधिक वादों का निबटारा है लक्ष्य
लातेहार : नौ मई को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं 26 से 30 मई तक आयोजित मेगा लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री वैश्य ने उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. कहा कि इन दोनों आयोजनों में अधिक से अधिक वादों के […]
कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष कर वाहन क्षतिपूर्ति दावा वाद एवं बीमा दावा से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सीजेएम कुमार दिनेश ने कहा कि ऐसे आयोजन का लाभ आम जनता को मिलता है. पीएलए के चेयरमैन विनोद प्रसाद सिंह ने कहा कि वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा वादों का निबटारा नौ मई को किया जायेगा. अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित वादों को प्रस्तुत करने का निर्देश अंचलाधिकारियों एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु अग्रहरि ने अपने अदालत से संबंधित वादों को प्रस्तुत करने की बात कही है. ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक आरएन सिंह ने अधिकाधिक मामलों का निष्पादन करने की बात कही. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद एवं सचिव प्रदीप कुमार पांडेय ने इस आयोजन में सहयोग करने की अपील की है.
बैठक में प्रभारी न्यायाधीश विशाल गौरव, अधिवक्ता संजय कुमार, सुनील कुमार, एसीएफ मदनजीत सिंह, मुख्य प्रबंधक एसबीआइ वी पाठक, पीएलए सदस्य लाल जन्मेजय नाथ शाहदेव, शाखा प्रबंधक सीएन सिंह समेत विभिन्न बैंकों एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement