लातेहार : सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी विद्यालयों द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गयी.
छात्र-छात्राओं ने आधी रोटी खायेंगे-फिर भी स्कूल जायेंगे व जन्म दिया है तो शिक्षा दो..आदि नारे लगाये. मवि आश्रम द्वारा निकाली गयी रैली रेलवे स्टेशन रोड, बहेराटांड़, बाइपास चौक होते पुन: विद्यालय परिसर पहुंची. मौके पर प्रधानाध्यापक निशिकांत झा, ताहिर इमाम, भगतू नगेशिया, इरमा एक्का, जीतन कुमारी, आशामणि कच्छप आदि उपस्थित थे.
मवि बाजार द्वारा मुख्य पथ से होकर बाइपास चौक, मसजिद रोड में जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर अमेरिका प्रसाद समेत कई शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे. मवि चंदनडीह द्वारा पुराना बस स्टैंड एवं चंदनडीह इलाके में रैली निकाली गयी. इसके अलावा बुनियादी मवि, कन्या मवि, मवि करकट व मवि राजहार द्वारा जागरूकता रैली निकाली गया.लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. छह से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल भेजने की अपील अभिभावकों से की गयी.
चंदवा. स्कूल चलें, चलायें अभियान 2015 को लेकर विद्यालय स्तर पर शनिवार को प्रभातफेरी के बाद छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल बच्चे झंडे-बैनर व तख्तियों के साथ सब पढ़ें-सब बढ़ें, आधी रोटी खायेंगे-फिर भी स्कूल जायेंगे तथा पहले पढ़ाई फिर विदाई..नारे लगा रहे थे.
एडीपीओ शिव कुमार मल्लिक के नेतृत्व में बीइइओ सुनील केसरी समेत प्रखंड संसाधन केंद्र के सभी सीआरपी ने अभियान का जायजा लिया. राकमवि चंदवा में एचएम वासुदेव राम, रामवि चंदवा में एचएम विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, उमवि अलौदिया में एचएम राजेंद्र महतो, रामवि बारी में एचएम अलोइस बेक, रामवि सासंग में एचएम बुधराम उरांव, उमवि कीता (होलंग) में एचएम सीमा कुमारी, उप्रावि मांड़र टोला में एचएम अजय कुमार, उप्रावि भीमा में एचएम प्रेमिका लकड़ा, ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय में एचएम के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गयी. लोगों से नामांकन महोत्सव 2015 में शामिल होने का आह्वान किया गया. मौके पर सीआरपी विकास कुमार, बसंत प्रसाद, दीपक कुमार, विकास अग्रवाल, धनंजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
एडीपीओ श्री मल्लिक ने राकमवि, रामवि तथा उमवि अलौदिया का दौरा कर अभियान को धरातल पर उतारने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति, माता समिति व जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. प्रखंड के चंदवा, कामता, रौल, हुटाप, बारी, सासंग व रूद सीआरसी में छह से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा अधिकार अधिनियम की जानकारी दी गयी.
मनिका. स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान छात्र जागरूकता संबंधी नारे लिखी तख्ती हाथ में लिये हुए थे.
उवि चामा में प्रधानाध्यापक तिन्तीस टोप्पो तथा मवि जुंगूर में मुखिया योगेंद्र केरकेट्टा व प्रधानाध्यापकफुलेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी. मुखिया श्री केरकेट्टा ने कहा कि सभी अभिभावकों को यह संकल्प लेना होगा कि क्षेत्र का एक भी बच्च विद्यालय से दूर नहीं रह़े
प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि मुखिया के नेतृत्व में पंचायत के पांच स्कूलों के बच्चे ने एक साथ प्रभातफेरी निकाली, ताकि लोगों में जागरूकता फैले. प्रभातफेरी में जुंगूर मवि के साथ उत्क्रमित विद्यालय कुसियल टोला, बिछियाबांध, पुरानीटोला व पोखरही के बच्चे शामिल थे. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका मवि के बच्चियों ने प्रधानाध्यापक सचितानंद पाठक व हेलेना कुजूर के नेतृत्व में नामांकन को लेकर प्रभातफेरी निकाली. मौके पर उप मुखिया शीला देवी, राजेंद्र भगत, अरुण उरांव, नीलम देवी, वीरेंद्र कुमार कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित थे.
बरवाडीह.
स्कूल चलें, चलायें अभियान 2015 को सफल बनाने को लेकर राजकीय मवि बाजार के बच्चों ने शनिवार को प्रभातफेरी निकाली. हाथों में तख्ती व बैनर लिये बच्चे आधी रोटी खायेंगे-फिर भी स्कूल जायेंगे, पत्ता-पत्ता अक्षर होगा-लातेहार जिला पूर्ण साक्षर होगा..आदि नारे लगा रहे थे.
बच्चों ने बाजार, आदर्श नगर, रेलवे कॉलोनी, आंबेडकर चौक समेत विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. प्रभातफेरी में प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद, मो शमीम अंसारी, श्याम नंदन सहाय, छविनाथ उरांव, वीणा सिंह, कुसुम कुमारी, जुलियाना तिर्की, प्रतिमा कुजूर समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सदस्य शामिल थे. इसके अलावे प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी अभियान को लेकर बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली.