Advertisement
झासंजमुमो के दो उग्रवादी गिरफ्तार
चंदवा : पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार को प्रखंड के चेतर गांव से उग्रवादी संगठन झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा (झासंजमुमो) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनमें सोनू कुमार साव (ग्राम बालू, बालूमाथ) व रूपलाल गंझू (ग्राम चेतर, चंदवा) शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों उग्रवादी दो अप्रैल की रात टुढ़ामू कोल साइडिंग […]
चंदवा : पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार को प्रखंड के चेतर गांव से उग्रवादी संगठन झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा (झासंजमुमो) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनमें सोनू कुमार साव (ग्राम बालू, बालूमाथ) व रूपलाल गंझू (ग्राम चेतर, चंदवा) शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों उग्रवादी दो अप्रैल की रात टुढ़ामू कोल साइडिंग में कोयला लदे दो ट्रक में आगजनी व चालक-उपचालक के साथ मारपीट के आरोपी थे.
दहशत फैलाने के उद्देश्य से उग्रवादियों ने फायरिंग भी की थी. इस संबंध में चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर झासंजमुमो सुप्रीमो दीवाली गंझू उर्फ विकास, सुरेश सिंह, तेजलाल सिंह, सोनू कुमार साव, रूपलाल गंझू समेत छह-सात अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. शेष अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. गिरफ्तार सोनू व रूपलाल ने कई मामलों का खुलासा किया है. छापामारी अभियान का नेतृत्व थानेदार हरि लाल चौहान (भापुसे) कर रहे थे. छापेमारी में अनि उपेंद्र मंडल, नागेंद्र सिन्हा, सअनि करुणा सिंह, विनय कुमार व जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement