27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश से कमजोर होंगे किसान

न्याय यात्रा लातेहार पहुंची, बाबूलाल मरांडी ने सभा में रखी बात लातेहार : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की न्याय यात्रा सोमवार को लातेहार पहुंची. यहां स्थानीय बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ने श्री मरांडी का स्वागत किया. सभा में श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने दसवीं अनुसूची […]

न्याय यात्रा लातेहार पहुंची, बाबूलाल मरांडी ने सभा में रखी बात
लातेहार : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की न्याय यात्रा सोमवार को लातेहार पहुंची. यहां स्थानीय बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ने श्री मरांडी का स्वागत किया. सभा में श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने दसवीं अनुसूची का उल्लंघन कर झाविमो के छह विधायकों को तोड़ कर ओछी मानसिकता का परिचय दिया है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश ला कर भाजपा देश के किसानों को कमजोर करने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय व नियोजन नीति की जरूरत है, जिसे भाजपा सरकार गलत ढंग से प्रस्तुत कर रही है. बाबूलाल ने कार्यकर्ताओं से आहवान करते हुए कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की करतूतों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. सभा में प्रो सबा अहमद ने कहा कि भाजपा अवसरवादी है. भाजपा सरकार बगैर स्थानीयता लागू किये यहां नाजायज ढंग से बहाली कर रही है. स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि भाजपा ने गलत ढंग से झाविमो विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराया है.
बिना स्थानीय नीति लागू किये ही रघुवर सरकार बाहरी व्यक्तियों को झारखंड में बहाल कर रही है. उन्होंने भाजपा को पूंजीपतियोंकी पार्टी बतायी. नीलम देवी ने कहा कि किसानों की भूमि हड़पने के लिए भाजपा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश ला रही है. इस अध्यादेश की आड़ में पूंजीपतियों की मदद की जा रही है.
मंच संचालन समशुल होदा व धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार साहू ने किया. मौके पर जुनैद अनवर, पंकज कुमार सिंह, अमलेश कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, महेंद्र प्रसाद, प्रकाश कुमार, राकेश साहू, लक्ष्मी प्रसाद साहू, मोती सोनी, सुनील प्रसाद, मो एहसान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें