20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटित पोशाक स्तरीय नहीं, साइज में भी गड़बड़

– कृष्णा गुप्ता – गारू के कई विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली है पोशाक गारू (लातेहार) : गारू प्रखंड के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छात्रों को अब तक पोशाक नहीं मिल सकी है. जिन छात्रों को पोशाक उपलब्ध करायी गयी है, वह काफी निम्‍न स्तर की है. इसे पहनने से छात्रों को […]

– कृष्णा गुप्ता

गारू के कई विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली है पोशाक

गारू (लातेहार) : गारू प्रखंड के सरकारी प्राथमिक मध्य विद्यालयों के छात्रों को अब तक पोशाक नहीं मिल सकी है. जिन छात्रों को पोशाक उपलब्ध करायी गयी है, वह काफी निम्‍न स्तर की है. इसे पहनने से छात्रों को शरीर में खुजली हो रही है.

प्रखंड के कक्षा एक से पांच तक के 4583 एवं छह से कक्षा आठ तक के 1399 छात्रछात्राओं को अप्रैल 2013 तक पोशाक उपलब्ध करायी जानी थी. इसके लिए प्रत्येक एनपीएस उप्रा, उमवि मवि में अध्ययनरत छात्रों को 400 रुपये में दो पैंट दो शर्ट देनी थी.

मगर अब तक प्रखंड के आधे से भी कम छात्रों को पोशाक मिल सकी है. प्रखंड से तीन किमी दूर गोइंदी मध्य विद्यालय के कक्षा छह, सात आठ के छात्रछात्रा विनोद सिंह, सीताराम सिंह, अजय सिंह, पानपति कुमारी, पुनिता कुमारी, सावित्री कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि ने बताया कि उन्हें अब तक पोशाक नहीं मिली है. कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को एकएक पोशाक ही दी गयी है.

इसी प्रकार उप्रवि कुई में 63 में से 40 छात्रों को ही पोशाक मिली. कारवाई मध्य विद्यालय में 300 में से 30, लोहरगड़ा उमवि में 44 में से 28, मवि गारू 272 में से 200, कन्या मवि में 350 में से 250 छात्रछात्राओं को पोशाक मिल सकी है. जिन छात्रछात्रों को पोशाक दी गयी है, उनकी शिकायत है कि ड्रेस का कपड़ा घटिया है. इसे पहनने से उनके शरीर में खुजली होने लगती है.

बच्चों के अनुसार उन्हें साइज के अनुसार पोशाक नहीं दी गयी. छोटी पोशाक मिलने के कारण बच्चे उसे पहनते नहीं. प्रखंड के कुजरूम, जैगीर, तोतांग, गोपखाड़, बंदुआ, हेनार, हेठडीह, रामसेली, डोरम, धवईचुआ, हुदुगड़ा, डोमाखांड़, सिरम, पंडरा समेत कई विद्यालयों में पोशाक की आपूर्ति नहीं की जा सकी है. पोशाक को लेकर बीइइओ गौतम कुमार सिंह के समक्ष ही आपूर्तिकर्ता निजाम (लोहरदगा, किस्को) उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच नोंकझोंक भी हो चुकी है.

50 प्रतिशत ही वितरण : गारू प्रखंड में 21 प्राथमिक, 10 मध्य, 17 उत्क्रमित मवि, 13 उत्क्रमित प्राथमिक, छह एनपीएस (नवाचारी प्रावि) समेत 66 विद्यालय हैं. इनमें छात्रछात्राओं की संख्या 5982 है. इनमें आधे से कम छात्रों को पोशाक मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें