28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ ने छह मवेशियों को मार डाला

लातेहार/मनिका : लातेहार प्रखंड के नेवाड़ी पंचायत अंतर्गत ग्राम सोहदाग में एक बाघ ने चार मवेशियों को मार डाला. इनमें तीन बैल एवं एक गाय शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सोहदाग निवासी केश्वर भुइयां का एक बैल, जगदीश भुइयां के दो दो बैल एवं रामचरितर भुइयां की एक गाय गांव से सटे जंगल में चरने […]

लातेहार/मनिका : लातेहार प्रखंड के नेवाड़ी पंचायत अंतर्गत ग्राम सोहदाग में एक बाघ ने चार मवेशियों को मार डाला. इनमें तीन बैल एवं एक गाय शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सोहदाग निवासी केश्वर भुइयां का एक बैल, जगदीश भुइयां के दो दो बैल एवं रामचरितर भुइयां की एक गाय गांव से सटे जंगल में चरने गये थे.

इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया. बाघ को देख चरवाहा जान बचा कर भाग निकला. इधर, मनिका प्रखंड के देववार जंगल में विजय यादव एवं लालधारी सिंह (नदबेलवा निवासी) दो बैलों को चरा रहे थे. इसी क्रम में एक बाघ वहां पहुंचा दोनों बैलों को मार डाला.

बाघ को देख पशु मालिक वहां से भाग खड़े हुए. भुक्तभोगियों ने वन विभाग एवं जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष जंगल से भटक कर बाघ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर जाते हैं मवेशियों को अपना निशाना बनाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ बेतला के जंगल से भटक कर गांव में पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें